मुजफ्फरनगर के हालात पर नजर रख रहा है केंद्र: शिंदे । center is monitoring the situation in Muzaffarnagar: Shinde

मुजफ्फरनगर के हालात पर नजर रख रहा है केंद्र: शिंदे

मुजफ्फरनगर के हालात पर नजर रख रहा है केंद्र: शिंदे नई दिल्ली : मुजफ्फरनगर में ताजा हिंसा के परिप्रेक्ष्य में गृह मंत्रालय उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की स्थिति पर नजदीकी निगाह रखे हुए है और उसने प्रदेश सरकार से घटना की रिपोर्ट मांगी है।

गृह मंत्री सुशील कुमार शिन्दे ने यहां संवाददाताओं से कहा कि हम स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। हमने उत्तर प्रदेश से रिपोर्ट भी मांगी है। शिन्दे ने कहा कि केन्द्र सरकार मुजफ्फरनगर के हालात को लेकर पूरी तरह सजग है और कानून व्यवस्था कायम करने के लिए राज्य सरकार की मदद को पूरी तरह तैयार है।

उन्होंने कहा कि अतिरिक्त अर्धसैनिक बल भेजने के बारे में फैसला रिपोर्ट मिलने के बाद किया जाएगा। मुजफ्फरनगर के बुढाना इलाके में कल रात सांप्रदायिक हिंसा में तीन व्यक्ति मारे गए। उल्लेखनीय है कि मुजफ्फरनगर में पिछले महीने हुई सांप्रदायिक हिंसा में 62 लोग मारे गये थे। कल हुई हिंसा के सिलसिले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है और 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 31, 2013, 14:42

comments powered by Disqus