Last Updated: Friday, November 8, 2013, 00:12

नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो के गठन को असंवैधानिक करार देने वाले गुवाहाटी उच्च न्यायालय के फैसले से सकते में आयी केंद्र सरकार ने गुरुवार रात कहा कि वह इस आदेश को चुनौती देने के लिए जल्द से जल्द सोमवार को उच्चतम न्यायालय में जाएगी।
अपनी किस्म के हैरान कर देने वाले आदेश में गुवाहाटी उच्च न्यायालय ने उस प्रस्ताव को रद्द कर दिया है जिसके जरिए सीबीआई का गठन किया गया था और उच्च न्यायालय ने कहा है कि सीबीआई की सारी कार्रवाइयां ‘असंवैधानिक’ हैं।
अतिरिक्त सोलिसिटर जनरल पी पी मल्होत्रा ने बताया, ‘‘ फैसला गलत है। हम निश्चित रूप से इसे चुनौती देंगे और सोमवार को उच्चतम न्यायालय में अपील दाखिल किए जाने की संभावना है।’’ (एजेंसी)
First Published: Friday, November 8, 2013, 00:12