असम से केंद्र ने बोडो इलाकों में सुरक्षा कड़ी करने को कहा

असम से केंद्र ने बोडो इलाकों में सुरक्षा कड़ी करने को कहा

नई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने असम में 2012 में हुई साम्प्रदायिक हिंसा के फिर से होने की चेतावनी देते हुए राज्य सरकार से बोडो बहुल इलाकों में सुरक्षा कड़ी करने को कहा है। बोडो बहुल इलाकों में हाल के दिनों में हत्या और अपहरण की कई घटनाएं हुई है।

मंत्रालय ने राज्य सरकार को लिखे एक पत्र में कहा कि ऐसे उदाहरण देखने को मिले हैं जब छोटी घटनाएं बड़ी हिंसा में बदल जाती हैं जिससे जान-माल की हानि होती है। गृह मंत्रालय ने कहा कि असम में बोडो और अल्पसंख्यकों के बीच 2012 में हुई बड़ी हिंसा एक छोटी सी घटना से शुरू हुई थी। उसने असम सरकार से कहा कि वह तत्काल बलों को भेजकर और पीड़ितों को सुरक्षा मुहैया कराके इस प्रकार की घटनाओं को सिर उठाते ही कुचल दे।

राज्य में बोडो बहुल इलाकों में 2012 में हुई हिंसा में 100 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई थी। असम में पिछले पखवाड़े विभिन्न हादसों में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है और छह अन्य लोगों का अपहरण किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 27, 2013, 15:53

comments powered by Disqus