केन्द्र सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है : जावड़ेकर

केन्द्र सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है : जावड़ेकर

भोपाल : भारतीय जनता पार्टी प्रवक्ता सांसद प्रकाश जावड़ेकर ने केन्द्र की कांग्रेसनीत संप्रग सरकार पर आर्थिक एवं राजनीतिक दोनों मोर्चे पर असफल रहने का आरोप लगाया है।

मध्य प्रदेश में 25 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के मीडिया विभाग की तैयारियों का जायजा लेने यहां आए जावड़ेकर ने संवाददाताओं से कहा, ‘बढ़ती महंगाई और भ्रष्टाचार से साबित होता है कि संप्रग सरकार आर्थिक मोर्चे पर विफल रही है। वहीं तेलंगाना में आज जो हो रहा है, उससे साबित होता है कि वह राजनीतिक मोर्चे पर भी असफल है।’

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा भरोसा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी मध्य प्रदेश और पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में जीत की ‘हैट-ट्रिक’ बनाएगी। इसके अलावा राजस्थान और दिल्ली में उसकी सरकार बनेगी तथा मिजोरम में कांग्रेस की पराजय होगी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, October 10, 2013, 18:50

comments powered by Disqus