निजी एफएम रेडियो पर होगा समाचारों का प्रसारण!

निजी एफएम रेडियो पर होगा समाचारों का प्रसारण!

मुंबई : केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर ने शनिवार कहा कि केंद्र निजी स्वामित्व वाले एफएम रेडियो चैनलों को समाचार प्रसारण की अनुमति देने पर विचार कर रहा है।

जावडेकर ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, क्यों एफएफ चैनलों को समाचारों के प्रसारण से प्रतिबंधित किया जाए। केंद्र निजी स्वामित्व वाले एफएम रेडियो चैनलों को अपना समाचार प्रसारण शुरू करने की अनुमति देने पर विचार कर रहा है।

उन्होंने कहा, एफएफ रेडियो की नीलामी पहले ही तीसरे चरण में पहुंच चुकी है। हम इस संबंध में दिशा-निर्देश शीघ्र जारी करेंगे।
(एजेंसी)

First Published: Sunday, June 1, 2014, 08:48

comments powered by Disqus