केंद्र ने पटना विस्फोट पर रिपोर्ट मांगी, NIA टीम जाएगी

केंद्र ने पटना विस्फोट पर रिपोर्ट मांगी, NIA टीम जाएगी

केंद्र ने पटना विस्फोट पर रिपोर्ट मांगी, NIA टीम जाएगी नई दिल्ली : गृह मंत्रालय ने रविवार को बिहार के पटना में देशी बम विस्फोट पर राज्य सरकार से रिपोर्ट मांगी है और इस मामले की आगे जांच में मदद के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम भेज रहा है।

आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि पटना रेलवे स्टेशन पर विस्फोट तथा दो और देशी बम मिलने से चिंतित मंत्रालय ने राज्य सरकार को बम के प्रकार, संदिग्ध लोगों और संगठनों तथा कानून एवं व्यवस्था की स्थिति के बारे में रिपोर्ट भेजने को कहा जो इस घटना के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्र ने एनआईए के विस्फोटक विशेषज्ञों की एक टीम भेजने का निर्णय किया है जो विस्फोट के बाद जांच में बिहार पुलिस की मदद करेगी।

पटना रेलवे स्टेशन पर शौचालय में आज एक बम फटने से एक व्यक्ति घायल हो गया जबकि इसी क्षेत्र में दो और बम विस्फोट हुए जो गांधी मैदान से कुछ ही किलोमीटर दूर है जहां भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी हुंकार रैली को संबोधित करेंगे। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 27, 2013, 13:23

comments powered by Disqus