दिल्ली में सजेगी आज मोदी की चाय चौपाल, महिलाओं पर होगा फोकस

दिल्ली में सजेगी आज मोदी की चाय चौपाल, महिलाओं पर होगा फोकस

दिल्ली में सजेगी आज मोदी की चाय चौपाल, महिलाओं पर होगा फोकसज़ी मीडिया ब्यूरो

नई दिल्ली : भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी आज फिर चाय की चौपाल सजाएंगे और दिल्ली के भाजपा मुख्यालय से लोगों के सवालों के जवाब देंगे। आज के नमो चाय चौपाल की खास बात यह है कि आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस है और उम्मीद जताई जा रही है कि आज की `चाय पे चर्चा` में महिलाओं के मुद्दों को प्राथमिकता मिलेगी।

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने दिल्ली पहुंच रहे नरेंद्र मोदी भाजपा दफ्तर से ही `नमो चाय चौपाल` लगाएंगे। शाम 4 से 6 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोग सीधे उनसे सवाल कर सकेंगे और वह उनके सवालों के जवाब देंगे। मोदी की यह दूसरी चाय चौपाल होगी जिसके सहारे नरेंद्र मोदी आज करीब 300 स्थानों पर लोगों से विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके लिए दिल्ली की सभी 70 विधानसभा समेत 81 और बिहार में 102 स्थानों पर नमो टी स्टॉल लगाया गया है।

इससे पहले वह 12 फरवरी को गांधीनगर में चाय की चौपाल सजा चुके हैं। तब सरखेज-गांधीनगर हाइवे पर लगाए गए नमो टी स्टॉल से वह दिल्ली, मुंबई, पटना समेत 250 से ज्यादा शहरों में टी स्टॉल पर जमा हुए लोगों से रू-ब-रू हुए थे। भाजपा की तैयारी इस तरह की चाय की 10 चौपालों के माध्यम से लगभग दो करोड़ लोगों को सीधे नरेंद्र मोदी से रू-ब-रू कराना है।

First Published: Saturday, March 8, 2014, 10:13

comments powered by Disqus