आंध्र भवन में चंद्रबाबू नायडू का उपवास जारी । Chandrababu Naidu continues fast in Andhra Bhavan

आंध्र भवन में चंद्रबाबू नायडू का उपवास जारी

आंध्र भवन में चंद्रबाबू नायडू का उपवास जारीनई दिल्ली/हैदराबाद : तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के प्रमुख चंद्रबाबू नायडू का उपवास नई दिल्ली स्थित आंध्र भवन में बुधवार को तीसरे दिन भी जारी है, जबकि उन्हें यह स्थान खाली करने का निर्देश दिया जा चुका है।

आंध्र भवन में सुबह उस समय हल्का तनाव पैदा हो गया, जब अधिकारियों ने द्वार बंद कर दिया और तेदेपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को अंदर नहीं जाने दिया। गरमागरम बहस और कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा ताला तोड़ने की कोशिश किए जाने के बाद प्रशासन ने द्वार खोल दिया।

स्थानीय आयुक्त ने मंगलवार को नायडू को निर्देश दिया था कि वह आंध्र भवन खाली कर दें, क्योंकि वहां भूख हड़ताल की अनुमति नहीं है। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री नायडू ने वहां से जाने से इंकार कर दिया। तेदेपा नेता एस. चंद्रमोहन रेड्डी ने चेतावनी दी है कि नायडू की भूख हड़ताल बाधित करने की किसी भी कोशिश के गंभीर परिणाम होंगे।

तेदेपा नेताओं के अनुसार नायडू का शर्करा स्तर गिरा है। उनकी पत्नी एन. भुवनेश्वरी और परिवार के अन्य सदस्यों ने बुधवार को उनसे मुलाकात की। असम गण परिषद (अगप) के अध्यक्ष और असम के पूर्व मुख्यमंत्री प्रफुल्ल कुमार महंत ने भी नायडू से मुलाकात की। नायडू, तेलुगू जनता के साथ हो रहे अन्याय को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने के लिए भूख हड़ताल पर हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 9, 2013, 17:36

comments powered by Disqus