Last Updated: Wednesday, November 6, 2013, 10:05
हैदराबाद : तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को छह पन्नों की एक चिट्ठी लिखकर कहा है कि कांग्रेस और केंद्र की यूपीए सरकार ‘अपनी आपराधिक उत्सुकता’ से जबरन आंध्र प्रदेश का बंटवारा कर राज्य के ‘लोगों के जख्मों पर नमक छिड़कने’ का काम कर रही है।
नायडू ने चिट्ठी में लिखा है कि आंध्र प्रदेश के बंटवारे के मामले में पहले ‘सौहार्दपूर्ण समाधान’ तलाशा जाए और फिर इस प्रक्रिया की दिशा में कदम आगे बढ़ाया जाए।
बीती रात प्रधानमंत्री को भेजी गयी चिट्ठी में तेदेपा अध्यक्ष ने अपनी यह मांग दोहरायी कि कर्मचारियों, किसानों, छात्रों और तीनों क्षेत्रों की संयुक्त कार्य समितियों जैसे सभी पक्षों के साथ मिलकर विचार-विमर्श किया जाए और ऐसा सौहार्दपूर्ण समाधान निकाला जाए जो सभी को स्वीकार्य हो। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 6, 2013, 10:05