Last Updated: Friday, February 7, 2014, 14:45
तिरूवनंतपुरम: केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ सरकार ने क्रांतिकारी मार्क्सवादी पार्टी नेता टी पी चंद्रशेखरन की हत्या के पीछे के ‘षडयंत्र’ की सीबीआई जांच के लिए आज सैद्धांतिक मंजूरी देने का फैसला कर लिया, जिसके बाद चंद्रशेखरन की पत्नी ने अपना अनिश्चितकालीन अनशन तोड़ दिया। चंद्रशेखरन की पत्नी के के रेमा सरकारी सचिवालय के बाहर सीबीआई जांच की मांग लेकर पिछले पांच दिन से अनशन पर बैठी थीं।
हत्या के पीछे के ‘षडयंत्र’ का पर्दाफाश करने के लिए सीबीआई जांच की मांग स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार को औपचारिक रूप से सीबीआई जांच का आदेश देने के लिए कई तकनीकी, कानूनी और अन्य प्रक्रियाएं पूरी करनी हैं।
चंद्रशेखरन की पत्नी के के रेमा द्वारा अनशन समाप्त किए जाने की घोषणा क्रांतिकारी मार्क्सवादी पार्टी के नेता एन वेणु ने की। रेमा का अनशन राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए फैसले की घोषणा चांडी द्वारा किए जाने थोड़ी ही देर बाद खत्म कर दिया गया। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 7, 2014, 14:45