चेन्‍नई दोहरा धमाका: विस्फोटक बेंगलुरु में लगाने का शक, सीबी-सीआईडी टीम पहुंची

चेन्‍नई दोहरा धमाका: विस्फोटक बेंगलुरु में लगाने का शक, सीबी-सीआईडी टीम पहुंची

चेन्‍नई दोहरा धमाका: विस्फोटक बेंगलुरु में लगाने का शक, सीबी-सीआईडी टीम पहुंचीचेन्नई : बेंगलुरु गुवाहाटी एक्सप्रेस में दोहरे विस्फोट की जांच कर रही तमिलनाडु विशेष जांच शाखा को शक है कि विस्फोटक बेंगलूर में लगाए गए होंगे। जांच एजेंसी ने नए सुराग पर आगे बढ़ाने के लिए एक टीम बेंगलूर भेजी है। उसे सूचना मिली कि विस्फोट को अंजाम देने वाले सरगना को कर्नाटक के किसी स्लीपर मॉडयूल का समर्थन मिला होगा।

एक अधिकारी ने नाम सार्वजनिक नहीं करने की शर्त पर पीटीआई से यहां कहा कि अभी तक जमा की गई सूचना यह बताती है कि बम में टाइमर लगा था और उसे संभवत: बेंगलूर में लगाया गया होगा।

सूत्रों ने बताया कि सीबी-सीआईडी पुलिस पड़ोसी राज्य की पुलिस के साथ संपर्क में है और घटनास्थल चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज का अध्ययन कर रही है। अधिकारी ने बताया कि हम यह देखने के लिए फुटेज का अध्ययन कर रहे हैं कि क्या आरोपी ने ट्रेन से सफर किया था। यह ट्रेन 30 अप्रैल को पूर्वाह्न करीब 11 बज कर 35 मिनट पर बेंगलूर से रवाना हुई थी और कल सुबह 7 बज कर 10 मिनट पर यहां पहुंची थी। वह तकरीबन एक घंटा लेट थी।

ट्रेन के पहुंचने के 10 मिनट बाद दो कम तीव्रता वाले बम एक के बाद एक फटे। इससे एक महिला की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए। सूत्रों ने बताया कि एक अन्य घटनाक्रम में 6 सदस्यों वाली एनएसजी टीम लेफ्टिनेंट कर्नल बालाकृष्णा के नेतृत्व में यहां कल देर रात पहुंची। यह टीम विस्फोटों की जांच में राज्य पुलिस की सहायता करेगी। सूत्रों ने बताया कि एनएसजी टीम ने घटना के बारे में तमिलनाडु के शीष पुलिस अधिकारियों से चर्चा की। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 2, 2014, 14:56

comments powered by Disqus