चेन्‍नई विस्फोट का वास्तविक निशाना आंध्र का कोई हिस्सा था?

चेन्‍नई विस्फोट का वास्तविक निशाना आंध्र का कोई हिस्सा था?

चेन्‍नई विस्फोट का वास्तविक निशाना आंध्र का कोई हिस्सा था?नई दिल्ली : चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार तड़के दो बम विस्फोटों के बाद यह सवाल भी उठा है कि क्या इन विस्फोटों का वास्तविक निशाना आंध्र प्रदेश का कोई हिस्सा तो नहीं था जहां चुनाव होना है।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि सीमांध्र को छोड़कर पूरे दक्षिण भारत में लोकसभा चुनाव हो चुके हैं। उन इलाके से गुजरने वाली ट्रेन के दो डिब्बों में बम विस्फोट हुए जहां अभी चुनाव होने हैं। हम यह दावा नहीं कर रहे लेकिन इस तरह की आशंका है। बेंगलूर-गुवाहाटी ट्रेन में आज कम तीव्रता के दो बम विस्फोट हुए जो तटीय आंध्र प्रदेश से गुजरती है। इस क्षेत्र में 7 मई को मतदान होना है।

ट्रेन आज सुबह कम से कम दो घंटे देरी से चेन्नई पहुंची बताई गई। अगर किसी टाइमर उपकरण से विस्फोट किये गये तो वाकई विस्फोट दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटीय क्षेत्र में कहीं भी किये जा सकते थे। इस ट्रेन के आंध्र प्रदेश में पड़ने वाले स्टेशन ओंगोले, विजयवाड़ा, राजमुंदरी, विशाखापत्तनम, विजयनगरम, श्रीकाकुलम, पलासा हैं। ये सभी सीमांध्र क्षेत्र में पड़ते हैं जहां अगले बुधवार को मतदान होना है।

चेन्नई के बाद ट्रेन का अगला स्टॉप आंध्र प्रदेश में ओंगोले पड़ता है। चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर आज बेंगलूर-गुवाहाटी ट्रेन के दो कोच में पांच मिनट के अंतर से हुए कम तीव्रता के दो विस्फोटों में एक महिला की मृत्यु हो गई और 14 अन्य घायल हो गये। दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हुए हैं। पिछले कुछ सालों में संभवत: पहली बार चेन्नई में बम विस्फोट हुआ है।

तमिलनाडु में पिछली बार बड़ा विस्फोट 1998 में हुआ था जब कोयंबटूर में अलग अलग जगहों पर 12 धमाके हुए थे और करीब 60 लोग मारे गये थे। तब 200 से अधिक लोग जख्मी हो गये थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, May 1, 2014, 20:30

comments powered by Disqus