चेन्‍नई दोहरा धमाका: तमिलनाडु सरकार ने केंद्र की मदद ठुकराई, जांच टीमों के चेन्‍नई जाने पर रोक

चेन्‍नई दोहरा धमाका: तमिलनाडु सरकार ने केंद्र की मदद ठुकराई, जांच टीमों के चेन्‍नई जाने पर रोक

चेन्‍नई दोहरा धमाका: तमिलनाडु सरकार ने केंद्र की मदद ठुकराई, जांच टीमों के चेन्‍नई जाने पर रोक नई दिल्ली : चेन्नई में एक ट्रेन में गुरुवार को हुए दोहरे बम धमाकों के बाद तमिलनाडु सरकार ने केंद्र की मदद ठुकरा दी जिसकी वजह से केंद्र को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीमें वहां न भेजने पर बाध्य होना पड़ा।

तमिलनाडु ने केंद्र की मदद लेने से इनकार किया क्योंकि मुख्यमंत्री जयललिता कानून व्यवस्था के मामलों में केंद्रीय एजेंसियों की दखल के सख्त खिलाफ हैं। जयललिता सरकार ने कहा कि राज्य पुलिस धमाकों की जांच करने में पूरी तरह सक्षम है।

तमिलनाडु सरकार के ऐतराज के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एनआईए, एनएसजी और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीमें फिलहाल चेन्नई न भेजने का फैसला किया। केंद्र धमाके की जांच में मदद के मकसद से केंद्रीय एजेंसियों की टीमें भेजने की तैयारी में था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने एनआईए, एनएसजी और फॉरेंसिक विशेषज्ञों को निर्देश दिया था कि वे चेन्नई जाने के लिए तैयार हो जाएं। एनआईए टीम को जहां हैदराबाद से चेन्नई जाना था, वहीं एनएसजी और फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को दिल्ली से चेन्नई रवाना होना था

इस बीच, जयललिता ने सीबी-सीआईडी जांच के आदेश दिए और राज्य सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को बता दिया कि वह जांच करने में सक्षम है। गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि उन्होंने अपने अधिकारियों से राज्य सरकार को हरसंभव सहायता मुहैया कराने को कहा है। केंद्रीय गृह सचिव अनिल गोस्वामी ने भी कहा कि केंद्र सरकार लगातार तमिलनाडु सरकार के संपर्क में है और हरसंभव मदद के लिए तैयार है। एनएसजी के बम डेटा सेंटर को एक कानून के तहत जिम्मेदारी दी गई है कि वह देश में सभी धमाकों के फॉरेंसिक सबूत इकट्ठा करेगी।

वहीं, तमिलनाडु दोहरे बम विस्फोट के मद्देनजर राज्य में कलपक्कम परमाणु उर्जा केंद्र, हवाईअड्डों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने बताया कि हवाईअड्डों, रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों और अन्य संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

उधर, चेन्नई में एक रेलगाड़ी के दो कोचों में हुए दो विस्फोट के बाद गुरुवार को राष्ट्रीय राजधानी में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया। दिल्ली पुलिस प्रवक्ता राजन भगत ने बताया कि सभी रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, भीड़भाड़ भरे बाजार और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। वहीं, केरल में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है।

गौर हो कि चेन्नई रेलवे स्टेशन पर बेंगलुरू-गुवाहाटी एक्सप्रेस के दो डिब्बे में गुरुवार सुबह एक के बाद एक हुए दो विस्फोट में एक महिला की मौत हो गई और 14 अन्य घायल हो गए।

First Published: Thursday, May 1, 2014, 18:23

comments powered by Disqus