Last Updated: Tuesday, October 8, 2013, 12:33
जी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री पी चिंदबरम ने एक इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार किया कि भाजपा के पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का क्रेज शहरी युवाओं में लगातार बढ़ रहा है। चिदंबरम हालांकि यह भी मानते हैं कि अटल-आडवाणी के मुकाबले में मोदी कमजोर नेता हैं। ऐसे में मोदी का कांग्रेस से कोई मुकाबला नहीं है।
वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने राहुल गांधी की बात को दोहराते हुए कहा कि कांग्रेस मुकाबले के लिए अभी मैदान नहीं उतरी है। वैसे भी उनकी पार्टी मोदी को मुकाबले से बाहर मान रही है। चिदंबरम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी से कांग्रेस का कोई मुकाबला नहीं हो सकता है।
2004 का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि उस समय भाजपा के सिटिंग पीएम अटल बिहारी वाजपेयी थे और कांग्रेस ने अपना पीएम पद का उम्मीदवार तक घोषित नहीं किया था। लेकिन फिर भी हम सत्ता में आए। मोदी वाजपेयी से बड़े नेता नहीं हैं, इसलिए 2014 चुनाव में कांग्रेस को उनसे डरने की कोई जरूरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि जहां तक चुनाव में भ्रष्टाचार का मुद्दा होगा तो उसमें भाजपा शासित प्रदेश छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य प्रदेश और कर्नाटक का भी जिक्र होगा। इसके अलावा अगर मोदी खुली बहस करेंगे तो उसके लिए भी कांग्रेस तैयार है।
First Published: Tuesday, October 8, 2013, 11:13