Last Updated: Friday, March 21, 2014, 00:00
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली : आगामी लोककसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने गुरुवार को चौथी सूची जारी कर दी। इस सूची के मुताबिक वित्त मंत्री पी. चिदंबरम चुनावी अखाड़े में नहीं उतरेंगे। चिदंबरम के बेटे कार्ती को शिवगंगा से टिकट दिया गया है। पी. चिदंबरम वर्तमान में इसी सीट से सांसद हैं। कांग्रेस ने आज कार्ती और गुलाम नबी आजाद सहित कुल 50 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की।
उम्मीदवारी का ऐलान होने के ठीक बाद कार्ती ने कहा, ‘मेरे पिता ने नौ चुनाव लड़े हैं और ऐसे में यह अलग होने का सही वक्त है। निश्चित तौर पर वह राजनीति से संन्यास नहीं ले रहे हैं।’ कांग्रेस ने आज जिन 50 उम्मीदवारों की सूची जारी की उनमें केंद्रीय मंत्री गुलाम नबी आजाद, चिदंबरम के बेटे कार्ती, मणिशंकर अय्यर और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण के नाम प्रमुख हैं। दक्षिणी दिल्ली से रमेश कुमार और पश्चिमी दिल्ली से महाबल मिश्रा को टिकट मिला है। ये दोनों इन्हीं क्षेत्रों से मौजूदा सांसद हैं। अब पार्टी ने दिल्ली की सभी सात सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं।
कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह को मध्य प्रदेश के विदिशा से उम्मीदवार बनाया गया है। यहां से भाजपा की वरिष्ठ नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष सुषमा स्वराज सांसद हैं। सिंह के दामाद प्रांजयदित्य सिंह परमार के स्थान पर गुजरात की पंचमहल सीट से रामसिंह परमार को टिकट दे दिया गया है। उनके दामाद का नाम कांग्रेस की दूसरी सूची में था।
पूर्व केंद्रीय मंत्री मणिशंकर अय्यर को उनकी पारंपरिक सीट मैयलादुथुरई से उम्मीदवार बनाया गया है जबकि आर प्रभु को कोयम्बटूर से टिकट मिला है। कांग्रेस महासचिव मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री आजाद को जम्मू-कश्मीर की उधमपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। यहां से मौजूदा सांसद लाल सिंह के नाम पर विधान परिषद के सीट के लिए विचार किया जाएगा।
जद-यू से निष्कासित सांसद पूर्णमासी राम को बिहार के गोपालगंज से उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले इस सीट पर दिलीप कुमार मांझी को टिकट मिला था। पूर्णमासी राम कल ही कांग्रेस में शामिल हुए थे। कांग्रेस ने बिहार की दो और सीटों पर अपने उम्मीदवार बदले हैं। हाजीपुर से प्रतिमा कुमारी के स्थान पर संजीव प्रसाद टोनी तथा पटना साहिब से राजकुमार राजन की जगह कुणाल सिंह को उम्मीदवार घोषित किया गया है।
मध्य प्रदेश में भिंड (सुरक्षित) से कांग्रेस ने इमरती देवी को उम्मीदवार घोषित किया है। इस सीट से पहले भगीरथ प्रसाद को उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन उम्मीदवार बनने के बाद उन्होंने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था। इससे कांग्रेस को यहां खासी शर्मिंदगी झेलनी पड़ी थी। चौथी सूची में कई मौजूदा सांसदों के नाम शामिल हैं। तमिलनाडु से माणिक टैगोर को फिर टिकट दिया गया है। राज्य में कांग्रेस इस बार अकेले चुनाव लड़ रही है। कांग्रेस महासचिव के. जयकुमार को तेंकासी तथा ईवीकेएस ईलानगोवन को तिरपुर से उम्मीदवार बनाया गया है।
उत्तर प्रदेश की फिरोजाबाद सीट से अतुल चतुर्वेदी को टिकट मिला है। इस सीट से राज बब्बर सांसद हैं, लेकिन वह इस चुनाव में गाजियाबाद से किस्मत आजमा रहे हैं। योग गुरू बाबा रामदेव की धुर आलोचक आचार्य प्रमोद कृष्णन को संभल से टिकट मिला है। गुजरात की शंकर सिंह वाघेला सरकार में मंत्री रहे किरीट पटेल गांधीनगर से कांग्रेस के उम्मीदवार होंगे। इस सीट से भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी चुनाव लड़ रहे हैं। मदन लाल शर्मा को जम्मू से उम्मीदवार बनाया गया है। कांग्रेस अब तक कुल 364 लोकसभा उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है। (एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Friday, March 21, 2014, 00:00