Last Updated: Saturday, April 12, 2014, 16:01
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के पूर्व मीडिया सलाहकार संजय बारू की किताब को लेकर मची हलचल पर वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने इन दावों को खारिज किया है कि संप्रग-2 सरकार को वास्तव में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी चला रही थीं।
किताब के लेखक बारू ने स्वयं ही यह कहा है कि ‘यह कोई छिपी बात नहीं थी’ कि सोनिया गांधी ने सरकार की बागडोर संभाल रखी थी, जिसका पूर्व कैबिनेट सचिव टीएस सुब्रमण्यम भी समर्थन कर चुके हैं। यह पूछे जाने पर कि क्या वह इस दावे से सहमत हैं कि सरकारों का नियंत्रण सोनिया के हाथों में था, चिदंबरम ने कहा, ‘मैं सहमत नहीं हूं।’
यह पूछे जाने पर कि क्या पिछले 10 वर्षों में ऐसा कोई मौका आया जब प्रधानमंत्री को किसी बात की मंजूरी के लिए 10 जनपथ जाना पड़ा हो, उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री ने कभी भी उन्हें यह नहीं बताया कि उन्हें निर्णय करने के लिए ‘किसी से पूछने के लिए जाना पड़ा।’
चिदंबरम ने कहा, ‘हमारी पार्टी एक लोकतांत्रिक पार्टी है। बड़ी संख्या में निर्णय होते हैं। कुछ निर्णय सरकार में ही ले लिये जाते हैं। कुछ पर फैसला पार्टी से मशविरे के बाद ही किया जाता है। यह राजनीतिक पार्टी की सरकार है।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, April 12, 2014, 16:01