Last Updated: Wednesday, February 19, 2014, 18:25

गांधीनगर : वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के साथ अपने वाक्युद्ध को जारी रखते हुए भाजपा से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि केन्द्रीय मंत्री उनके भाषणों पर सेवा कर लगाकर देश का राजस्व बढ़ाने के लिए कठिन परिश्रम कर रहे हैं।
मोदी ने कहा कि दावा किया जा रहा है कि वित्तमंत्री कठिन परिश्रम कर रहे हैं कम शाम मुझे पता चला कि वह किस चीज पर कड़ी मेहनत कर रहे हैं, भारत का राजस्व बढ़ाने के लिए उन्होंने मेरे भाषणों पर सेवा कर लगाने का फैसला किया है।
गुजरात अंतरराष्ट्रीय वित्त टेक-सिटी (गिफ्ट) में ‘वित्त सेवाएं. आर्थिक विकास की महत्वपूर्ण कुंजी’ विषय पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मेरे भाषण भी देश को योगदान दे रहे हैं, यह जानकार मुझे बहुत खुशी हुई है। मोदी ने कहा कि केन्द्र सरकार को रोजगार सृजन पर ध्यान देना चाहिए। लोकसभा चुनाव से पहले चल रही तैयारियों के बीच पिछले कुछ समय से मोदी और चिदंबरम का वाकयुद्ध लगातार चल रहा है।
चिदंबरम ने कल एक साक्षात्कार में कहा था कि अंतरिम बजट पर गुजरात के मुख्यमंत्री की आलोचनाओं का जवाब देकर वह आठवीं कक्षा के छात्रों की तरह वाद-विवाद में नहीं उलझना चाहते हैं। वित्तमंत्री पी. चिदंबरम की ओर से पेश लेखानुदान पर प्रतिक्रिया देते हुए नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया था, ‘लेखानुदान से लोगों को एक ही बात पता चलती है कि एक दशक के पतन और नीतिगत जड़ता के बाद संप्रग का निराशा भरा अंतिम कदम है।’ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और चिदंबरम पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा था कि अब यह तय करना लोगों का काम है कि प्रधानमंत्री और वित्तमंत्री अपने कार्यकाल के दौरान ‘कठिन परिश्रम’ कर रहे थे या फिर ‘शायद ही काम कर रहे’ थे। इससे पहले चिदंबरम ने पहले कहा था कि अर्थव्यवस्था के संबंध में मोदी के ज्ञान को एक डाक टिकट के पीछे लिखा जा सकता है।
इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मोदी ने चिदंबरम पर अर्थव्यवस्था खराब करने का आरोप लगाते हुए चुटकी ली थी कि गुजरात की ऊंची विकास दर उनकी कड़ी मेहनत के कारण है हार्वर्ड में शिक्षा के कारण नहीं। चिदंबरम ने इसके जवाब में अपने अंतरिम बजट भाषण में कहा था कि मेरी मां और हार्वर्ड ने कठिन परिश्रम के मायने सीखाए हैं। केंद्रीय आबकारी विभाग ने भाजपा द्वारा मोदी की रैलियों में प्रवेश के लिए बेचे गए टिकटों पर पार्टी से सेवा कर मांगा है। हालांकि इस संबंध में कल मीडिया में खबर आने के बाद नोटिस वापस ले लिया गया। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, February 19, 2014, 18:25