Last Updated: Sunday, March 23, 2014, 00:13
पुदुकोट्टाई (तमिलनाडु) : केन्द्रीय वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने चुनावी राजनीति से अलग होने की इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि 68 साल की उम्र में वह अब और कितना चल सकते हैं।
तिरूमय्यम में शुक्रवार देर रात एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैंने आठ चुनाव लड़े हैं और 17 वर्ष मंत्री रहा हूं। मुझे कपड़ा मंत्रालय जैसे सामान्य विभाग नहीं दिए गए। यदि वैसे मंत्रालय मिले होते तो मैं शांतिपूर्वक काम कर रहा होता। लेकिन मुझे गृह और वित्त जैसे मंत्रालय दिए गए जहां मुझे रोजाना 18 घंटे काम करना पड़ा।’ उन्होंने कहा कि वह चुनावी राजनीति से अलग होकर महात्मा गांधी की राहों पर चलते हुए लोगों की सेवा करेंगे।
दार्शनिक अंदाज में मंत्री ने कहा, ‘मैं 68 साल का हो गया हूं। इस उम्र में अब कितनी दूर चल सकता हूं। जो जन्मे हैं उन्हें मिट्टी में मिलना ही है। मैं पुनर्जन्म में विश्वास नहीं रखता।’ चिदंबरम ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला किया है और कांग्रेस ने तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से उनके बेटे कार्ती को टिकट दिया है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, March 23, 2014, 00:13