Last Updated: Monday, February 24, 2014, 21:14
गांधीनगर : प्रधानमंत्री पद के लिए भाजपा के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी ने चीन द्वारा विश्व रोजगार बाजार को ‘हथियाने’ के लिए एक बड़ा कदम उठाने का आज उल्लेख करते हुए लोकसभा चुनावों के बाद भाजपा के सत्ता में आने पर युवाओं के लिए एक नयी रणनीति का वादा किया और कहा कि गुजरात ने कौशल विकास के मामले में रास्ता दिखाया है जिसका प्रतिभाशाली युवाओं को लाभ पहुंचाने के लिए अनुसरण किया जाएगा। मोदी ने इस मौके पर यह कहते हुए संप्रग सरकार पर निशाना साधा कि वह युवाओं से किया वादा पूरा करने में असफल रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘चीन ने विश्व में रोजगार बाजार पर कब्जा करने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। लेकिन एक युवा देश होने के बावजूद हम रोजगार बाजार में दृश्यमान नहीं हैं। हमारे पास युवाओं के लिए एक रणनीति है।’’ मोदी ने गत शनिवार को विदेश नीति मुद्दा उठाया था और चीन से कहा था कि वह अपनी ‘‘विस्तारवादी मानसिकता’’ छोड़ दे। उन्होंने साथ ही यह भी स्पष्ट किया था कि पृथ्वी पर कोई भी ताकत अरूणाचल प्रदेश को भारत से छीन नहीं सकती।
मोदी ने यहां महात्मा मंदिर में गुजरात के श्रम एवं रोजगार विभाग की विभिन्न कौशल विकास योजनाओं का उद्घाटन करते हुए कहा, ‘‘गत आम बजट में केंद्र सरकार ने 10 लाख युवकों का कौशल विकास करने का वादा किया था। अभी तक उन्होंने मात्र 18 हजार युवकों को ही प्रशिक्षण दिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘केंद्र सरकार ने गत वर्ष के बजट में कौशल विकास योजना और युवाओं को कौशल विकास प्रमाणपत्र मुहैया कराने के लिए 1000 करोड़ रूपये की घोषणा की थी..उसका क्या हुआ?’’ गुजरात के मुख्यमंत्री मोदी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए चुनाव आचार संहिता जल्द ही लागू हो जाएगी। केंद्र को अपने वादे दरकिनार करने का बहाना मिल जाएगा।
63 वर्षीय मोदी ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘यदि हम कुछ करते हैं तो कुछ लोगों की नींद उड़ जाती है। यद्यपि उन्हें कभी यह महसूस नहीं होता कि पूरा देश अभी केवल उन्हीं के चलते सो नहीं पा रहा है। यदि मैं सच कहूंगा तो उन्हें दर्द होगा।’’
मोदी ने कौशल विकास क्षेत्र में अपनी सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने 165 नये कौशल्य वर्धन केंद्र, चार कौशल्य रथ :सचल कौशल विकास केंद्र:, आनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए ई.कौशल योजना तथा युवाओं को वीजा, पासपोर्ट, स्टैंप और यात्रा प्रक्रिया के बारे में निर्देशित करने के लिए प्रवासी रोजगार केंद्र शुरू किये हैं। उन्होंने कहा, ‘‘यहां तक कि केंद्र सरकार ने भी गुजरात सरकार के कौशल विकास योजना की प्रशंसा की है और उसे पुरस्कृत किया है।’’ उन्होंने जोर देकर कहा कि सभी राज्यों को पारंपरिक माडलों से उबरना होगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘गुजरात ने रास्ता दिखाया है, आप अनुसरण करें।’’ मोदी ने कहा, ‘‘शब्द रथ पर कुछ लोग अपनी त्यौरियां चढ़ाने लगते हैं। हम परवाह नहीं करते, वे नहीं समझेंगे। ये कौशल्य रथ गांवों में जाएंगे ताकि हमें आईटीआई केंद्र स्थापित करने की जरूरत नहीं पड़े। वे हमारे रेडीमेड आईटीआई केंद्र हैं।’’ उन्होंने कहा कि किसी भी सरकार का काम अवसर के दरवाजे खोलने का होना चाहिए। (एजेंसी)
First Published: Monday, February 24, 2014, 21:12