चीन भारत में घुसपैठ नहीं कर रहा है : राजीव शुक्ला

चीन भारत में घुसपैठ नहीं कर रहा है : राजीव शुक्ला

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री मनमोहन सिहं की चीन यात्रा से दोनो देशों के बीच द्विपक्षीय रिश्ते सुधरने की बात कहते हुये केन्द्रीय मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि प्रधानमंत्री की चीन यात्रा से दोनो देशों के बीच सीमा विवाद जैसे अनेक मुददे सुलझेंगे तथा माहौल बेहतर बनेगा और जहां तक चीन की भारत में घुसपैठ का सवाल है तो चीन भारत में घुसपैठ नही कर रहा है ।

उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के साथ कांग्रेस के मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ने की बात पर उन्होंने कहा कि अभी तक बसपा से किसी भी प्रकार के चुनाव पूर्व या चुनाव बाद गठजोड होने के बारे में कोई बात नही है और अगर ऐसी कोई बात होगी होगा तो वह पार्टी हाईकमान ही करेगा ।

शुक्ला ग्रीन पार्क में वेस्टइंडीज के साथ होने वाले अंतिम एक दिवसीय मैच के लिये मैदान का निरीक्षण करने आये थे। निरीक्षण के बाद उनसे पत्रकारों ने पूछा कि प्रधानमंत्री चीन का दौरा कर रहे है और चीन लगातार हमारी सीमा में घुसपैठ कर रहा है, इस पर शुक्ला ने कहा कि हमारी सीमायें पूरी तरह से सुरक्षित है और चीन हमारी सीमा में किसी प्रकार की घुसपैठ नही कर रहा है ।

उन्होंने कहा कि घुसपैठ की जो खबरे आ रही हैं वह पूरी तरह से गलत हैं। जहां तक प्रधानमंत्री के चीन दौरे का सवाल है इससे दोनो देशों के बीच रिश्ते और सुधरेंगे और दोनो देशों के बीच माहौल अच्छा होगा । प्रधानमंत्री के साथ चीनी नेताओं के साथ वार्ता में बहुत से ऐसे मुददों पर बात होगी जो अभी तक नही सुलझे हैं ।


केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय वार्ता में चीन के समक्ष सीमा संबंधी सवाल भी उठायें जायेंगे और हमें उम्मीद है कि दोनो देशों के बीच बहुत से अनसुलझे मुददे प्रधानमंत्री की इस यात्रा से सुलझ जायेंगे । उन्होंने कहा कि चीन हमारा पड़ोसी है और प्रधानमंत्री की चीन यात्रा से दोनो देशों के बीच रिश्तों में और गर्माहट आयेगी और अनेक मुददों पर बात होगी तथा अनेक मुददो पर सहमति भी बनेगी ।

उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी के साथ कांग्रेस के गठबंधन कर लोकसभा चुनाव लड़ने की बात पर शुक्ला ने कहा कि बसपा से चुनाव पूर्व या चुनाव बाद गठजोड़ संबंधी जो भी खबरे आ रही है वह हवा में है अभी ऐसी कोई बात नही है ।

उन्होंने कहा कि किस पार्टी से गठबंधन करना है और किससे नही करना है इस बाबत कोई भी फैसला पार्टी हाईकमान लेगा । शुक्ला ने बसपा से गठबंधन की खबरो पर इससे ज्यादा कुछ भी कहने से इंकार कर दिया । (एजेंसी)



First Published: Wednesday, October 23, 2013, 15:20

comments powered by Disqus