Last Updated: Tuesday, June 3, 2014, 22:27
नई दिल्ली : भारत ने मंगलवार को चीन से उसके देश में भारतीय फिल्मों पर लगी पाबंदी हटाने को कहा। दोनों पक्षों ने इस क्षेत्र में सहयोग करने की इच्छा जताई और उन्होंने संयुक्त कार्य समूह के गठन का समर्थन किया।
सचिव स्तरीय बैठक के दौरान यहां चीन ने उसके यहां भारतीय फिल्मों की लोकप्रियता का जिक्र किया और प्रस्ताव दिया कि फिल्मों और धारावाहिकों के संदर्भ में टीवी चैनलों की सामग्री की अदला बदली की संभावना खोजी जाएगी।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि भारतीय प्रतिनिधिमंडल प्रमुख तथा सूचना एवं प्रसारण सचिव बिमल जुल्का ने चीनी बाजार में भारतीय फिल्मों पर प्रतिबंध से संबंधित मुददों को उठाया और उनसे संवेदनापूर्वक तरीके से इस मामले पर गौर करने के लिए कहा। चीनी पक्ष का नेतृत्व प्रेस, प्रचार, रेडियो, फिल्म एवं टीवी विभाग के उपमंत्री जियांग जियानगुओ ने किया।
विज्ञप्ति में कहा गया कि विचार विमर्श के दौरान, दोनों पक्षों ने संचार के दायरे में नई मीडिया की प्रासंगिकता से संबंधित दस्तावेजों का आदान प्रदान किया। दोनों पक्षों ने फिल्मों और संबंधित क्षेत्रों पर एक अलग संयुक्त कार्य समूह की जरूरत पर बल दिया। इसमें कहा गया कि सूचना एवं प्रसारण सचिव ने कहा कि इस तरह का ढांचा फिल्म क्षेत्र में सहनिर्माण समझौते से संबंधित मुददों को तेजी से आगे बढाने में मदद कर सकता है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 3, 2014, 22:27