Last Updated: Monday, June 9, 2014, 22:17
ज़ी मीडिया ब्यूरोनई दिल्ली: चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने दोनों देशों की सीमा विवाद को लेकर बड़ा बयान दिया है। वांग यी ने कहा है कि चीन भारत के साथ सीमा विवाद निपटाने को तैयार है। उन्होंने कहा कि भारत और चीन सीमा विवाद का मिलकर स्थाई हल निकाले।
वांग यी ने कहा कि अरूणाचल प्रदेश के लोगों को नत्थी किया हुआ वीजा जारी करना ‘सद्भावना का कदम’ है क्योंकि इस इलाके को लेकर भारत और चीन के बीच विवाद है। उन्होंने कहा कि भारत और चीन दोनों सीमा मुद्दे से उचित तरीके से निपटने के इच्छुक हैं और उनमें क्षमता है और इसका असर संबंधों के विकास पर नहीं पड़ने देंगे।
दूसरी तरफ इससे पहले के घटनाक्रम में चीन के विदेश मंत्री और विशेष दूत वांग यी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि उनके राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने मोदी के नेतृत्व तथा उनकी ओर से साथ मिलकर काम करते हुए ‘शांतिपूर्ण सहयोग और समावेशी विकास’ की पैरोकारी करने सराहना की है। वांग मोदी से मिले। दोनों नेताओं के बीच 45 मिनटों तक यह मुलाकात चली। इस दौरान चीन विदेश मंत्री ने मोदी को अपने राष्ट्रपति का संदेश दिया।
चीन के राष्ट्रपति के संदेश पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत ‘सहयोग को विस्तार देने के लिए चीन के नेतृत्व के साथ मिलकर काम करने का उत्सुक है।’ अधिकारियों ने कहा कि मोदी ने चीन के राष्ट्रपति के संदेश की सराहना की। यह संदेश भारत की नयी सरकार के साथ चीन की ओर से संबंधों के निर्माण से जुड़े महत्व को रेखांकित करता है।
मोदी ने राष्ट्रपति शी को इस साल भारत का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने चीन के प्रधानमंत्री ली क्विंग की ओर से अपने देश की यात्रा करने की ओर से दिया गया न्यौता भी स्वीकार किया।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
First Published: Monday, June 9, 2014, 22:17