Last Updated: Tuesday, December 10, 2013, 00:41
नई दिल्ली : इटली में हेलीकाप्टर घोटाले में नेताओं और नौकरशाहों के नाम आने के साथ ही समझा जाता है कि रक्षा मंत्रालय कथित बिचौलिए गुइदो हाशके से मामले की अगली सुनवाई के दौरान स्पष्टीकरण मांग सकता है।
बिचौलिये द्वारा तैयार मेमो में नेताओं के प्रारंभिक नाम और नौकरशाहों के पद का जिक्र हुआ है जिसे अभियोजन पक्ष ने पेश किया है। इसमें तीन करोड़ यूरो के ‘मसौदा बजट’ का जिक्र है ताकि सौदे को अगस्तावेस्टलैंड के पक्ष में किया जा सके।
सूत्रों ने यहां कहा कि 13 दिसम्बर को यहां अगली सुनवाई के दौरान ‘‘इस मुद्दे पर हमारे वकील हाशके से और स्पष्टीकरण देने को कह सकते हैं।’’ पिछली बार छह दिसम्बर को हुई सुनवाई में भारतीय पक्ष ने हाशके से कोई सवाल नहीं पूछा जबकि मिलान में एक अदालत ने उन्हें सवाल पूछने का अवसर दिया था। भारतीय वकील ने अगली सुनवाई के दौरान सवाल पूछने का अधिकार सुरक्षित रख लिया था। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, December 10, 2013, 00:41