हेलिकॉप्टर घोटाला: जांच दल को इटली भेजेगी सीबीआई

हेलिकॉप्टर घोटाला: जांच दल को इटली भेजेगी सीबीआई

हेलिकॉप्टर घोटाला: जांच दल को इटली भेजेगी सीबीआई नई दिल्ली : सीबीआई रक्षा मंत्रालय के एक दल द्वारा सौंपी जाने वाली रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद ही अपना दल इटली भेजेगी। रक्षा मंत्रालय का दल 3600 करोड़ रपये के हेलिकॉप्टर घोटाले के मामले में चल रहे मुकदमे और कथित बिचौलिये गुइदो हाश्के से पूछताछ के सिलसिले में इटली में है।

एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि वे इस बात को जाने बिना वहां अपना दल भेजने को लेकर जल्दबाजी में नहीं है कि हाश्के ने रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों के साथ कितनी जानकारी साझा की है। मिलान की एक अदालत ने रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों को आरोपी से पूछताछ की अनुमति दी है।

रक्षा मंत्रालय का दल शीघ्र ही मंत्रालय को अपनी रिपोर्ट सौंपेगा। इसे सीबीआई के साथ साझा किया जाएगा। सीबीआई ने एक मामला दर्ज किया है जिसमें कई कंपनियों और पूर्व वायु सेना प्रमुख एस पी त्यागी समेत कई लोगों को नामजद किया गया है। त्यागी ने अपने खिलाफ लगे आरोपों का खंडन किया है। बिचौलिया हाश्के द्वारा तैयार मसौदा बजट में नेताओं के आद्य अक्षरों (इनिशियल्स) और नौकरशाहों के ओहदे का उल्लेख है। हाश्के ने अगस्ता वेस्टलैंड के पक्ष में सौदे का रख मोड़ने के लिए तीन करोड़ यूरो की रकम निश्चित करके रखी थी।

मसौदा बजट में ‘एपी’ और ‘एफएएम’ के लिए प्रविष्टियों को दर्शाया गया है जिसमें नेताओं के लिए ‘डीएस’, ‘जेएस एआईआर’, शीषर्क से और नौकरशाहों के लिए ‘एएफए’, ‘डीजी अधिग्रहण’ शीर्षक से राशि निश्चित की गई है। यह मसौदा बजट इस महीने की शुरुआत में इतालवी अभियोजकों ने अदालत में सुनवाई के दौरान पेश किया था। (एजेंसी)

First Published: Monday, December 16, 2013, 20:32

comments powered by Disqus