Last Updated: Thursday, June 5, 2014, 19:28

नई दिल्ली : कांग्रेस ने पार्टी प्रवक्ता शशि थरूर की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भावुकता में की गयी तारीफ से खुद को अलग कर लिया हालांकि थरूर ने स्पष्ट किया है कि वह मोदी के प्रशंसक नहीं हैं।
कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘शशि थरूर द्वारा मोदी और सरकार के बारे में व्यक्त विचार उनके निजी विचार हैं। एक पार्टी के रूप में हमारे लिए ऐसे विचार व्यक्त करना जल्दबाजी होगी। सरकार के कामकाज पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी।’ थरूर द्वारा मोदी की तारीफ अमेरिका की एक न्यूज वेबसाइट पर लगी, जिसमें उन्होंने कहा कि मोदी खुद को नफरत वाले रूप से आधुनिकता और प्रगति के अवतार के रूप में बदलने की सोच रहे हैं। शोभा से इसी बारे में सवाल किया गया था।
शोभा इन सवालों को टाल गयीं कि थरूर जैसे नपी तुली बात कहने वाले प्रवक्ता किस वजह से मोदी की तारीफ कर गये, जिन्हें आजाद भारत का ‘सबसे अधिक ध्रुवीकरण करने वाला राजनीतिक’ माना जाता है। वह इन सवालों को भी टाल गयीं कि थरूर के खिलाफ क्या कोई कार्रवाई हो सकती है। थरूर ने हालांकि एक चैनल से बातचीत में कहा कि उन्हें मोदी का प्रशंसक नहीं कहा जा सकता। (एजेंसी)
First Published: Thursday, June 5, 2014, 19:28