Last Updated: Monday, December 9, 2013, 20:49
नई दिल्ली : सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी में जुटे लोगों ने संघ लोकसेवा आयोग (यूपीएससी) की परीक्षा के वर्तमान पैटर्न में बदलाव की मांग करते हुए सोमवार को यहां संसद भवन के बाहर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने कहा, ‘‘हम चाहते हैं कि तीन अतिरिक्त प्रयास हों, उम्र में तीन साल की छूट दी जाए तथा अभियोग्यता जांच परीक्षा के भारांक को कम किया जाए ताकि क्षेत्रीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों को फायदा हो।’’
कई प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया।
उन्होंने कहा कि जबतक उनकी मांगें नहीं पूरी हो जाती वे आंदोलन करते रहेंगे एवं शीघ्र ही अपना भावी कदम तय करेंगे। यूपीएससी उम्मीदवार यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा के वर्तमान पैटर्न में बदलाव की मांग कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 9, 2013, 19:22