Last Updated: Friday, February 21, 2014, 20:59
लखनऊ : पिछले काफी समय से एक ही दिन अलग-अलग स्थानों पर चुनावी रैलियां कर रहे समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख मुलायम सिंह यादव और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की अगली रैली भी एक ही तारीख यानी दो मार्च को होगी।
सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि पार्टी की अगली ‘देश बचाओ, देश बनाओ’ रैली आगामी दो मार्च को इलाहाबाद में होगी। इस रैली को सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव तथा प्रान्तीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सम्बोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि रैली के सफल आयोजन के तहत सपा सांसद एवं राष्ट्रीय महासचिव रेवती रमण सिंह के नेतृत्व में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।
गौरतलब है कि दो मार्च को ही लखनउ में मोदी की रैली है। इसके पूर्व 21 नवम्बर को मुलायम बरेली में जबकि मोदी आगरा में ‘विजय शंखनाद’ रैली कर चुके हैं। इसके अलावा 20 दिसम्बर को मोदी ने वाराणसी में तथा मुलायम ने बदायूं में रैली को सम्बोधित किया था। 23 जनवरी को गोरखपुर में मोदी की तथा वाराणसी में मुलायम की रैली हो चुकी है। इस बीच, भाजपा प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने मुलायम की रैली का कार्यक्रम एक बार फिर मोदी की रैली के दिन ही तय किये जाने पर कहा कि प्रशासनिक मोर्चे पर विफलता के कारण मुद्दाहीन हो चुकी सपा को अब मोदी के नाम का ही सहारा रह गया है।
उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की कोई भी बहुप्रचारित योजना जनता को अपेक्षित लाभ नहीं पहुंचा सकी। न तो युवाओं को ठीक से बेरोजगारी भत्ता मिला और न ही गरीबों में कम्बल बंटे। जनता में सपा के प्रति आक्रोश है। ऐसे में अपना महत्व जताने के लिये सपा मोदी की रैली के दिन ही रैली कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Friday, February 21, 2014, 20:59