Last Updated: Wednesday, January 15, 2014, 20:56

नई दिल्ली : केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने एक फर्म के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु मलेशिया को अनुरोध पत्र भेजने का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को प्रेषित करने के लिये आज उच्चतम न्यायालय से अनुमति मांगी। इस फर्म के बारे में दावा किया जा रहा है कि वह कोयला खदान आबंटन प्रकरण में आरोपी एक भारतीय फर्म की सहयोगी है।
सीबीआई ने इस विदेशी फर्म के नाम का जिक्र किये बगैर ही अपनी अर्जी में कहा है कि इस मामले की जांच के दौरान विदेशी कंपनी के बारे में भी जांच करने की आवश्यकता महसूस की गयी है।
अर्जी में कहा गया है कि इसका मकसद आरोपी कंपनी द्वारा दाखिल दस्तावेजों की सत्यता की पुष्टि और इससे संबंधित दूसरे तथ्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करना है। अर्जी में कहा गया है कि शीर्ष अदालत के पहले के आदेश के मद्देनजर अनुरोध पत्र भेजने का प्रस्ताव गृह मंत्रालय को प्रेषित करने से पहले न्यायालय की अनुमति जरूरी है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 15, 2014, 20:56