Last Updated: Monday, October 21, 2013, 08:46
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) कथित तौर पर कोयला आवंटन अनियमितता मामले पर अपनी स्टेटस रिपोर्ट मंगलवार तक सर्वोच्च न्यायालय को सौंप सकता है, जिसमें हाल ही में देश के अग्रणी उद्योगपति एवं नौकरशाह के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी भी शामिल होगी। विश्वस्त सूत्रों ने यह जानकारी दी।
सीबीआई के सूत्रों ने बताया कि एजेंसी दर्ज की गई सभी 14 प्राथमिकियों के संबंध में अब तक हुए घटनाक्रम पर अपनी रिपोर्ट पेश करेगी, जिसमें आदित्य बिड़ला समूह के अध्यक्ष कुमार मंगलम बिड़ला, हिंडाल्को एवं पूर्व कोयला सचिव पी. सी. पारेख के नाम भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई की स्टेटस रिपोर्ट में उन सभी मुद्दों का ब्योरा होगा जिनकी जांच पूरी हो चुकी है, तथा उनके भी ब्योरे होंगे जिनकी अभी जांच चल रही है।
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई गायब हुई फाइलों पर दर्ज की गई प्राथमिकी पर अपनी प्ररंभिक रिपोर्ट भी पेश कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि अगर सब कुछ योजनानुसार होता है, तो स्टेटस रिपोर्ट 22 अक्टूबर को पेश की जाएगी।
First Published: Monday, October 21, 2013, 08:46