कोल ब्लॉक आवंटन: कुछ मामलों की जांच हो सकती है बंद

कोल ब्लॉक आवंटन: कुछ मामलों की जांच हो सकती है बंद

नई दिल्ली : सीबीआई द्वारा उच्चतम न्यायालय को कोयला ब्लॉकों की एक ऐसी सूची मुहैया कराने की संभावना है जिसमें जांच एजेंसी ने आवंटन प्रक्रिया में कोई अपराधिता नहीं पाई है और ऐसे मामलों की जांच बंद करने की सिफारिश की जाएगी।

जांच एजेंसी 195 कोयला ब्लॉकों के आवंटन की जांच कर रही है। ये ब्लॉक 2006 से 2009 के बीच, 1993 से 2004 के बीच और सरकारी वितरण योजना के तहत आवंटित किए गए थे। सीबीआई ने तीन शुरूआती जांच :पीई: दर्ज की थी, जिसके तहत उसने पाया कि कुछ ब्लॉक नियमों के मुताबिक आवंटित किए गए और उनमें कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ।

सूत्रों के मुताबिक सीबीआई 26 नवंबर को सुनवाई के दौरान इस तरह के ब्लॉक की एक सूची उच्चतम न्यायालय को देगी, जिसके साथ यह अनुरोध किया जाएगा कि इन कोयला ब्लॉकों में आगे की जांच बंद की जा सकती है क्योंकि इनमें कोई अपराधिता नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा कि इस बारे में अंतिम फैसला शीर्ष न्यायालय करेगा जो जांच एजेंसी को आगे बढ़ने का निर्देश दे सकता है।

जांच एजेंसी ने 14 ऐसे नियमित मामले दर्ज किए हैं जिनमें प्रथम दृष्टया भ्रष्टाचार होने की बात सामने आई है। सूत्रों ने स्पष्ट किया कि इन प्राथमिकियों की जांच पूरी की जाएगी और अदालत में अंतिम रिपोर्ट सौंपी जाएगी। सीबीआई को और अधिक शक्ति नहीं देने के सरकार के रूख के मद्देनजर उसकी स्वायत्ता के मुद्दे पर जांच एजेंसी एक हलफनामा भी सौंपेगी। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, November 19, 2013, 22:51

comments powered by Disqus