Last Updated: Tuesday, November 26, 2013, 15:05
नई दिल्ली : कोयला नियामक प्राधिकार के गठन से जुड़ा विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जा सकता है।
कोयला सचिव एस के श्रीवास्तव ने यहां इन्फ्रालाइन एनर्जी द्वारा आयोजित एक सम्मेलन में कहा कि कोयला नियामक विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में पेश किया जाएगा।’ उन्होंने कहा कि कोयला नियामक के गठन के लिए कार्यकारी आदेश जारी करने के विकल्प का मंत्रालय अभी भी परीक्षण कर रहा है। कानून मंत्रालय भी इसकी जांच परख कर रहा है।
उन्होंने कहा कि कोयला नियामक एक कार्यप्रणाली तैयार करेगा जिसके आधार पर कोल इंडिया ईंधन के दाम तय करेगा। संसद का शीतकालीन सत्र पांच से 20 दिसंबर तक होना है। मंत्रिमंडल ने जून में कोयला नियामक प्राधिकार के गठन से जुड़े विधेयक के मसौदे को मंजूरी दी थी। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, November 26, 2013, 15:05