कोयला घोटाले में CBI अगर चाहे तो प्रधानमंत्री से पूछताछ कर सकती है: कमलनाथ

कोयला घोटाले में CBI अगर चाहे तो प्रधानमंत्री से पूछताछ कर सकती है: कमलनाथ

कोयला घोटाले में CBI अगर चाहे तो प्रधानमंत्री से पूछताछ कर सकती है: कमलनाथनई दिल्ली : कोयला घोटाले में प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की कथित भूमिका को लेकर विपक्ष के हमलों के बीच, संसदीय मामलों के मंत्री कमलनाथ ने कहा कि अगर सीबीआई चाहे तो प्रधानमंत्री से भी पूछताछ कर सकती है क्योंकि देश का कानून उन पर भी लागू होता है।

हालांकि कमलनाथ ने सिंह का बचाव करते हुए कहा कि जब विवादित आवंटन हुआ था, तब वह कोयला मंत्री हुआ करते थे और उनके सामने लाई जाने वाली सभी फाइलों का वह हर समय बारीकी से अध्ययन नहीं कर सकते थे।

कमलनाथ ने कहा कि सीबीआई इस पर तथ्यात्मक रूप से गौर कर रही है। सीबीआई प्रधानमंत्री से बात करने का फैसला कर सकती है। ऐसा कभी भी किया जा सकता है। उन्हें अपने विकल्प का प्रयोग करना है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री देश के नागरिक हैं और कानून से उपर नहीं हैं। देश का कानून उन पर लागू होता है।

यह पूछे जाने पर कि क्या सीबीआई उनसे पूछताछ करेगी, कमलनाथ ने कहा कि यह सवाल एजेंसी से पूछा जाना चाहिए। भाजपा ने कल कहा था कि अगर राष्ट्रमंडल खेल और टूजी स्पेक्ट्रम घोटालों पर लागू नियमों को माना जाए तो सिंह ‘दोषी’ हैं जहां वित्तीय अनियमितताओं के लिए अंतिम हस्ताक्षरकर्ता को जिम्मेदार ठहराया गया।

भाजपा ने यह भी सवाल किया कि मंत्री के बजाय तत्कालीन कोयला सचिव पीसी पारेख को जिम्मेदार कैसे ठहराया गया। (एजेंसी)


First Published: Friday, October 18, 2013, 19:15

comments powered by Disqus