Last Updated: Tuesday, October 22, 2013, 09:43
ज़ी मीडिया ब्यूरो नई दिल्ली : सीबीआई कोयला ब्लाक आवंटन घोटाले में उच्चतम न्यायालय में मंगलवार को स्थिति रिपोर्ट दाखिल कर सकती है। इसमें हिंडाल्को और अन्य के खिलाफ दायर 14वीं प्राथमिकी (एफआईआर) का ब्योरा होगा साथ ही शेष 13 मामलों में हुई प्रगति के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।
उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि उच्चतम न्यायालय को आदित्य बिड़ला समूह के नए चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला, हिंडाल्को तथा पूर्व कोयला सचिव पीसी पारेख के खिलाफ दायर नई एफआईआर का ब्योरा दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि स्थिति रिपोर्ट में शेष मामलों, जिनमें जांच पूरी हो चुकी है, का ब्योरा भी उच्चतम न्यायालय को 22 अक्तूबर को सौंपा जाएगा।
जांच एजेंसी ने इस मामले में अभी तक 14 एफआईआर दायर की हैं। जिन कंपनियों को आरोपी बनाया गया है उनमें एएमआर आयरन एंड स्टील, जेएलडी यवतमाल एनर्जी, विनी आयरन एंड स्टील उद्योग, जेएसएस इन्फ्रास्ट्रक्चर कैपिटल प्राइवेट लि., विकास मेटल्स, ग्रेस इंडस्ट्रीज, गगन स्पॉन्ज, जिंदल स्टील एंड पावर, राठी स्टील एंड पावर लि., झारखंड इस्पात, ग्रीन इन्फ्रास्ट्रक्चर, कमल स्पॉन्ज, पुष्प स्टील तथा हिंडाल्को शामिल हैं।
सूत्रों ने बताया कि सीबीआई गायब हुई फाइलों पर दर्ज की गई प्राथमिकी पर अपनी प्ररंभिक रिपोर्ट भी पेश कर सकती है। सूत्रों ने बताया कि अगर सब कुछ योजनानुसार होता है, तो स्टेटस रिपोर्ट आज पेश की जाएगी।
First Published: Tuesday, October 22, 2013, 09:39