जेडीयू-जेवीएम के बीच गंठबंधन, मिलकर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

जेडीयू-जेवीएम के बीच गंठबंधन, मिलकर लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

जेडीयू-जेवीएम के बीच गंठबंधन, मिलकर लड़ेंगे लोकसभा चुनावज़ी मीडिया ब्‍यूरो

नई दिल्ली : लोकसभा चुनाव से पहले जनता दल (यूनाइटेड) और झारखंड विकास मोर्चा (जेवीएम) के बीच गंठबंधन को लेकर नजदीकी बढ़ गई है। जेडीयू सांसद केसी त्यागी के आवास पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जेवीएम अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी के बीच इसे लेकर विस्तार से बातचीत हुई।

इस दौरान जदयू अध्यक्ष शरद यादव भी मौजूद थे। बैठक की अहमियत का पता इसी से चलता है कि मरांडी एयरपोर्ट से सीधे सांसद व जदयू महासचिव केसी त्यागी के आवास पर पहुंचे। बैठक के बाद बाबूलाल मरांडी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि जेवीएम और जदयू बिहार-झारखंड में मिल कर काम करेंगे। समाज में लोगों को बांटने की कोशिश की जा रही है, हमलोग इसे रोकने का काम करेंगे।

गंठबंधन के बारे में पूछे जाने पर बाबूलाल मरांडी ने कहा कि हम लोग एक प्रयास कर रहे हैं कि गैर कांग्रेस और गैर भाजपा दलों के बीच आपस में सहमति बने। हम लोग झारखंड और बिहार में मिल कर काम करेंगे। इस दिशा में कोशिश चल रही है, वार्ता अच्छी हुई है। दोनों राज्यों में गंठबंधन के विषय पर बाबूलाल ने कहा कि बिहार-झारखंड के लोग एक-दूसरे को जानते-समझते हैं, इसलिए दोनों दलों का ऐसा प्रयास है कि बिहार-झारखंड में मिल कर काम करें। इसका अच्छा परिणाम आएगा। उन्होंने कहा कि इस देश में यदि सरकार बनेगी, तो दोनों दलों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। गंठबंधन से किसे फायदा होगा, इस सवाल पर मरांडी ने कहा कि अभी फायदे की बात नहीं कर रहा हूं। दोनों दल मिलकर झारखंड और बिहार में काम करेंगे। इसकी औपचारिक घोषणा समय आने पर कर दी जाएगी। अन्य दलों के साथ आने के विषय में उन्होंने कहा कि देखते हैं कि आगे कौन-कौन आते हैं।

दूसरी ओर, जदयू महासचिव केसी त्यागी ने भी कहा कि दोनों दलों के बीच आपसी गठबंधन पर बात हुई है। सूत्रों के अनुसार, दोनों दल गठबंधन को लेकर तैयार हैं, लेकिन सीटों पर अभी कोई ठोस निर्णय नहीं हुआ है। झाविमो चाहता है कि लोकसभा चुनाव में उसे बिहार में भी सीटें दी जाए। इसी तरह से झारखंड में भी सीटों की संख्या पर बातचीत होनी है। झाविमो जितनी सीटें जदयू को देना चाह रहा है, उसे लेकर जदयू में अभी विचार करना है। बहरहाल, दोनों दल साथ काम करने पर राजी दिख रहे हैं। माना जा रहा है कि इसकी औपचारिक घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी। झाविमो के महासचिव प्रवीण सिंह ने पूछे जाने पर बताया कि सीट बंटवारे पर अभी कभी कोई सहमति नहीं बनी है। बिहार में झाविमो जदयू को सहयोग करेगा, वहीं झारखंड में जदयू झाविमो को सहयोग करेगा।

First Published: Wednesday, December 25, 2013, 17:55

comments powered by Disqus