सलमान के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा

सलमान के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा

फर्रुखाबाद: केन्द्रीय विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद के खिलाफ उनके संसदीय निर्वाचन क्षेत्र फरुखाबाद में आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने के मुताबिक कल शाम बौरा गांव के पास कमरुद्दीन नगर के निवासी ग्रामीणों ने एक ट्रैक्टर-ट्राली पर सौर बिजली उपकरण, खम्बे तथा अन्य सम्बन्धित चीजें लदी देखकर उसे रोका और पुलिस को खबर दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जब ट्रैक्टर के चालक से पूछा तो उसने बताया कि वे सौर उपकरण विदेश मंत्री और फरुखाबाद क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी सलमान खुर्शीद के कोल्ड स्टोरेज से लादकर भेजे गये हैं।

सूत्रों ने बताया कि लाये जा रहे बिजली के उपकरणों को ग्रामीणों में बांटने की मंशा की आशंका के मद्देनजर इस मामले को आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए खुर्शीद तथा उनके समर्थकों जान मुहम्मद और बबलू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 24, 2014, 15:38

comments powered by Disqus