सांप्रदायिक शक्तियों को किसी भी हालत में फैलने नहीं देंगे: शिंदे । Communal powers will not be allowed to expand in any condition: Shinde

सांप्रदायिक शक्तियों को किसी भी हालत में फैलने नहीं देंगे: शिंदे

सांप्रदायिक शक्तियों को किसी भी हालत में फैलने नहीं देंगे: शिंदे  नागपुर : केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने कहा कि सांप्रदायिक शक्तियों को खुद से यह सवाल पूछना चाहिए कि बाबासाहब अंबेडकर को बौद्ध धर्म क्यों अपनाना पड़ा। इसके साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि इस तरह के तत्वों को बढ़ने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

शिंदे ने नागपुर के निकट बुतीबोरी में लोकमंत्र मीडिया की छपाई संयंत्र में ‘स्टैचू ऑफ फ्रीडम ऑफ प्रेस’ के उद्घाटन के बाद अपने भाषण में यह बात कही।

उन्होंने कहा कि डा. बाबासाहब अंबेडकर ने संप्रदायिक पक्षपात से भरे इस समाज से अपना रास्ता अलग कर लिया था। इस समाज को आज डा. अंबेडकर के धर्मांतरण के फैसले के पीछे के कारणों पर विचार करना होगा। हाल के दिनों में सांप्रदायिक ताकतें एक बार फिर सिर उठाने लगी हैं, लेकिन हम एक धर्मनिरपेक्ष मोर्चे के तौर पर सत्ता में आए हैं और किसी भी हालत में इस शक्ति को फैलने नहीं दिया जाएगा।

First Published: Monday, October 14, 2013, 09:20

comments powered by Disqus