मुराली लाल सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा दिन भर के लिए स्थगित

मुराली लाल सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा दिन भर के लिए स्थगित

मुराली लाल सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद लोकसभा दिन भर के लिए स्थगित नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ के सरगुजा क्षेत्र से लोकसभा के वर्तमान सदस्य मुराली लाल सिंह को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई।

शीतकालीन सत्र के पहले दिन गुरुवार सुबह कार्यवाही शुरू होने पर अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन को छत्तीसगढ़ के सरगुजा से लोकसभा के वर्तमान सदस्य मुराली लाल सिंह के साथ साथ सात पूर्व सदस्यों के निधन की भी जानकारी दी।

इसके साथ ही उन्होंने केन्या में आतंकी हमले में भारतीयों समेत 67 लोगों के मारे जाने, मुम्बई में मकान ध्वस्त होने से 61 लोगों की मौत, चक्रवात फेलिन और हेलेन में सम्पत्ति और फसलों को नुकसान, मध्यप्रदेश के दतिया जिले में रतनगढ़ मंदिर में 111 लोगों की मौत, आंध्रप्रदेश में भारी बारिश में लोगों की मौत, बिहार में बारूदी सुरंग विस्फोट में पुलिसकर्मियों के मारे जाने तथा फिलिपीन में चक्रवाल हाइयान में बड़े पैमाने पर विनाश की जानकारी दी।

मीरा ने कहा कि सदन सभी पीड़ितों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता है। इसके बाद सदस्यों ने कुछ पल मौन रखकर दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि व्यक्त की। इसके बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित की दी। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 5, 2013, 12:22

comments powered by Disqus