Last Updated: Friday, December 6, 2013, 14:25
नई दिल्ली : सांप्रदायिक हिंसा रोकथाम विधेयक पर भाजपा और कुछ गैर कांग्रेसी पार्टियों के विरोध के बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आज इन आरोपों को खारिज कर दिया कि विधेयक ‘वोट बटोरने का शिगूफा’ है और कहा कि यह मुजफ्फरनगर दंगे जैसी ‘विकृतियों’ पर अंकुश लगाने का वक्त है।
मनमोहन ने कहा, ‘यह वोट बटोरने का कोई शिगुफा नहीं है, मुजफ्फरनगर में और हमारे देश के कुछ अन्य हिस्सों में जो कुछ हुआ वह याद कराता है कि हालांकि एक देश के नाते हम देश के सभी लोगों की रक्षा करने में अपनी क्षमता पर गर्व कर सकते हैं, ऐसे भी समय हैं जब विकृतियां आती हैं।’’ प्रधानमंत्री ने यहां हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट में एक प्रश्न के जवाब में कहा, ‘‘अगर संसद में पारित हो जाता है तो यह विधेयक उन विकृतियों को नियंत्रित करने में मदद करेगा।’ (एजेंसी)
First Published: Friday, December 6, 2013, 14:25