जेल में मोबाइल फोन रखने के आरोप में तरूण तेजपाल पर केस दर्ज

जेल में मोबाइल फोन रखने के आरोप में तरूण तेजपाल पर केस दर्ज

पणजी : गोवा के साडा सब-जेल के जिस सेल में ‘तहलका’ के संस्थापक-संपादक तरूण तेजपाल और छह अन्य बंदियों को रखा गया है, वहां से कथित तौर पर मोबाइल फोन बरामद किए जाने के बाद जेल अधिकारियों ने तेजपाल एवं छह अन्य के खिलाफ आज एक औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज करायी। अतिरिक्त पुलिस महानिरीक्षक गोपाल पारसेकर ने आज यहां संवाददाताओं से कहा कि कल जेल के औचक निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि तेजपाल के पास एक मोबाइल फोन था और उसमें सिम कार्ड भी लगा हुआ था। पारसेकर ने कहा कि तेजपाल के खिलाफ औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज की गयी है।

पिछले साल गोवा में अपनी मैगजीन ‘तहलका’ के एक कार्यक्रम के दौरान अपने साथ काम करने वाली एक महिला पत्रकार से बलात्कार के आरोप में 50 साल के तेजपाल साडा सब-जेल की सेल संख्या-14 में बंद हैं। सब-डिवीजनल मजिस्ट्रेट गौरिश शंखवालकर ने कल जेल में छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान जेल से सात मोबाइल फोन बरामद किए गए थे। हर मोबाइल फोन में सिम लगा हुआ था। पारसेकर ने यह तो नहीं बताया कि तेजपाल ने कथित मोबाइल को कहां छुपा रखा था पर सूत्रों ने बताया कि वह उनके बिस्तर के नीचे से मिला। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कानूनी राय ली जा रही है कि तेजपाल के खिलाफ आईपीसी की कौन सी धाराएं लगायी जाए।

बहरहाल, जेल अधिकारियों ने कहा कि शुरूआती जांच में तेजपाल को नियमों के उल्लंघन का दोषी पाया गया है पर विस्तृत जांच कर यह पता लगाया जाएगा कि जेल के भीतर मोबाइल फोन लाने में उनकी मदद किसने की। पारसेकर ने कहा कि जेल में दो स्तरीय तलाशी होती है। पहली तलाशी इंडिया रिजर्व बटालियन के जवान लेते हैं और फिर जेल गार्ड तलाशी लेते हैं। उन्होंने कहा, हमें नहीं पता कि मोबाइल फोन अंदर कैसे आ सके। यह काम किसी बंदी ने किया या इंडिया रिजर्व बटालियन के जवानों ने या फिर जेल गाडरें ने, इसका पता विस्तृत जांच से ही लग पाएगा। गोवा पुलिस ने पिछले हफ्ते तेजपाल के खिलाफ आरोप-पत्र दायर किया था । (एजेंसी)

First Published: Monday, February 24, 2014, 22:49

comments powered by Disqus