पटना में सीरियल ब्लास्ट की गहन जांच हो : कांग्रेस

पटना में सीरियल ब्लास्ट की गहन जांच हो : कांग्रेस

नई दिल्ली : पटना में नरेन्द्र मोदी की रैली और बम विस्फोटों के इत्तिफाक पर हैरत व्यक्त करते हुए कांग्रेस ने आज घटना की गहन जांच कराने की मांग की। कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट किया कि पटना में एक अन्य विस्फोट। कडे शब्दों में निन्दा करता हूं। नीतीश को दोषियों का पता लगाना चाहिए अन्यथा यह बिहार में मोदी के कदम जमाने के लिहाज से अनुकूल घटना बन जाएगी।

ट्विटर पर ही एक अन्य संदेश में सिंह ने कहा कि मोदी की रैली के दिन पटना रेलवे स्टेशन पर विस्फोट क्या इत्तिफाक की बात है। नीतीश सरकार के लिए दोषियों का पता लगाने की चुनौती है। बिहार से वरिष्ठ कांग्रेस नेता शकील अहमद ने बताया कि घटना की गहन जांच होनी चाहिए।

शकील ने कहा कि हम पटना विस्फोटों की कडे शब्दों में निन्दा करते हैं। राज्य सरकार और केन्द्रीय एजेंसियों की जिम्मेदारी है कि वे इसकी जांच गहनता से करें। अहमद ने कहा कि विस्फोटों के पीछे जो भी जिम्मेदार हो, उसे दंडित किया जाना चाहिए। साथ ही घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के प्रति हमदर्दी जतायी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, October 27, 2013, 21:42

comments powered by Disqus