Last Updated: Wednesday, January 22, 2014, 23:27
नई दिल्ली : तीन बार गुडगांव से कांग्रेस के सांसद रह चुके राव इन्द्रजीत सिंह आगामी 13 फरवरी को भाजपा में शामिल होंगे। वह कांग्रेस छोड़ने की घोषणा पहले ही कर चुके हैं।
कांग्रेस के बागी सांसद इन्द्रजीत ने कहा, ‘मैंने भाजपा में शामिल होने का निर्णय किया है। पार्टी में औपचारिक रूप से शामिल होने की प्रक्रिया भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह की उपस्थिति में पार्टी कार्यालय में होगी।’ उन्होंने बताया कि भाजपा में शामिल होने के बारे में वह राजनाथ सिंह और भाजपा प्रदेश प्रभारी हर्षवर्धन और जगदीश मुखी से पहले ही इस बारे में बातचीत कर चुके हैं। वह वरिष्ठ भाजपा नेता सुषमा स्वराज और अरूण जेटली से भी मिल चुके हैं।
सिंह ने कहा कि वह आगामी चुनाव लडने के इच्छुक हैं। उन्होंने हालांकि यह नहीं बताया कि भाजपा ने उन्हें टिकट देने का आश्वासन दिया है या नहीं। लेकिन चुनावों से ठीक पहले भाजपा में शामिल होना और चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त करना इस बात का संकेत है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता उन्हें टिकट मिलने के प्रति आश्वस्त कर चुके हैं।
इन्द्रजीत ने हालांकि हाल ही में अपने संगठन ‘इंसाफ मंच’ के गठन की घोषणा की थी लेकिन वह प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के तौर पर नरेन्द्र मोदी की खुलकर तारीफ कर रहे थे। इन्द्रजीत ने कहा कि उनके पास श्रेष्ठ विकल्प भाजपा में शामिल होने का था और वह मोदी को प्रधानमंत्री बनाने और इस वर्ष के अंत तक होने वाले हरियाणा विधानसभा चुनावों में भाजपा को विजयी बनाने के लिये पूरी मेहनत करेंगे। इन्द्रजीत ने राबर्ट वाड्रा के भूमि सौदों की जांच की मांग करके और हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेन्दर सिंह हुड्डा की आलोचना करके पहले ही बगावत कर दी थी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, January 22, 2014, 23:27