मोदी की टिप्प्णी के खिलाफ कांग्रेस फिर पहुंची चुनाव आयोग

मोदी की टिप्प्णी के खिलाफ कांग्रेस फिर पहुंची चुनाव आयोग

मोदी की टिप्प्णी के खिलाफ कांग्रेस फिर पहुंची चुनाव आयोगनई दिल्ली : कांग्रेस को ‘जहरीला’ बताए जाने की नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी से आहत सोनिया गांधी की अगुवाई वाली इस पार्टी ने एक बार फिर चुनाव आयोग से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और वसुंधरा राजे सहित मुख्य विपक्षी दल के तीन नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

मुख्य चुनाव आयुक्त वीएस संपत को गुरुवार को एक विस्तृत शिकायत में कांग्रेस के कानूनी सेल के सचिव केसी मित्तल ने मोदी के 25 नवम्बर के एक भाषण का उल्लेख किया जिसमें उन्होंने कहा था कि कांग्रेस को छोड़कर कोई अन्य पार्टी ‘जहर फैलाने’ की स्थिति में नहीं है क्योंकि यह वह पार्टी है जिसने साठ साल से सत्ता का सुख उठाया है, फलस्वरूप इन तमाम वषरें में इसमें सत्ता का जहर भरता गया है।

मोदी की यह टिप्पणी प्रकटरूप से कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लक्षित थी। राहुल के अनुसार उनकी मां ने उनसे एक बार कहा था कि ‘सत्ता जहर है’। भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने ये टिप्पणियां सोनिया गांधी द्वारा एक चुनावी रैली में दिये गये उस भाषण के बाद की गई थीं जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष ने भाजपा पर यह अफवाह फैलाने के लिए आड़े हाथ लिया था कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार द्वारा वितरित की जा रही दवा जहरीली है। उन्होंने कहा था कि दवा जहरीली नहीं है बल्कि वो लोग जहरीले हैं जिनको गरीबों की कोई परवाह नहीं है। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 29, 2013, 19:33

comments powered by Disqus