लोकसभा चुनाव में अंडरडॉग है कांग्रेस: चिदंबरम

लोकसभा चुनाव में अंडरडॉग है कांग्रेस: चिदंबरम

लोकसभा चुनाव में अंडरडॉग है कांग्रेस: चिदंबरमचेन्नई : वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने आज माना कि कांग्रेस आगामी लोकसभा चुनाव में ‘अंडरडॉग’ है लेकिन माना कि बहुकोणीय मुकाबले में कोई उपेक्षित भी कई सीटों पर जीत सकता है।

उन्होंने कहा, मैं जानता हूं कि यह कठिन कार्य है। इस चुनाव में कांग्रेस अंडरडाग है। हालांकि, किसी को भी यह सोचने की आवश्यकता नहीं है कि उपेक्षित नहीं जीतेगा। उन्होंने कहा, यह हाथ (कांग्रेस का प्रतीक) कमजोर हो सकता है। लेकिन ऐसा नहीं सोचें कि इस हाथ को मजबूत नहीं किया जा सकता है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 16, 2014, 10:18

comments powered by Disqus