पीएम से मिले तेलंगाना के कांग्रेस, टीआरएस सदस्य

पीएम से मिले तेलंगाना के कांग्रेस, टीआरएस सदस्य

नई दिल्ली : तेलंगाना क्षेत्र से कांग्रेस और तेलंगाना राष्ट्र समिति के संसद सदस्यों के प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मुलाकात की और रायलसीमा के दो जिलों अनंतपुर और कुरनूल को प्रस्तावित तेलंगाना राज्य में मिलाने पर अपनी चिंताएं जाहिर कीं।

करीमनगर से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य पोन्नम प्रभाकर ने कहा कि हमने प्रधानमंत्री से मिलकर उनसे अनुरोध किया कि कांग्रेस कार्यसमिति के निर्णय के अनुसार नए राज्य को बनाया जाए। उन्होंने कहा कि हमने इस बात पर जोर दिया कि तेलंगाना में केवल 10 जिले होने चाहिए। प्रतिनिधिमंडल में राज्यसभा के दो और लोकसभा के सात सदस्य शामिल थे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, December 5, 2013, 19:59

comments powered by Disqus