Last Updated: Saturday, December 28, 2013, 22:40
नई दिल्ली : कांग्रेस, भाजपा और वाम दलों ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बधाई दी और उम्मीद जताई कि नयी सरकार जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी और विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी ने जो वादे किए थे उसे पूरा करेगी।
कांग्रेस महासचिव शकील अहमद ने कहा कि अगर नयी सरकार पहले किए गए अपने वादों को पूरा करेगी तो उनकी पार्टी उसे अपना समर्थन जारी रखेगी। उन्होंने कहा, ‘वह मुख्यमंत्री बन गए हैं और मुझे उम्मीद है कि वह उन वादों को पूरा करेंगे जिसके आधार पर लोगों ने उन्हें और उनकी पार्टी को वोट दिया। मैं कामना करता हूं कि वह लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करने में सक्षम हों।’
उन्होंने कहा, ‘सरकार चलाने का काम सत्तारूढ़ पार्टी का है और हम साथ काम करेंगे। दिल्ली के लोगों की बिजली, पानी, झुग्गी और पक्का मकान, ठेके पर काम कर रहे कर्मचारियों के लिए स्थायी नौकरी की समस्या है और अगर वे उन वादों को
पूरा करते हैं तो कांग्रेस नयी सरकार को समर्थन जारी रखेगी।’
भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने भी दिल्ली के सातवें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आज बधाई दी। हालांकि, वह आप पर हमला करने से बचे। आप के शानदार प्रदर्शन ने दिल्ली में सरकार बनाने के भाजपा के मंसूबे को पूरा नहीं होने दिया। हालांकि, भाजपा 70 सदस्यीय विधानसभा में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी।
सिंह ने कहा, ‘पद और गोपनीयता की शपथ लेने के लिए मैं अरविंद केजरीवाल को तहेदिल से बधाई देता हूं और मैं कामना करता हूं कि आप और कांग्रेस स्थायी सरकार देगी और उनकी सरकार लोगों की अपेक्षाओं पर पूरी तरह खरा उतरेगी। मैं कामना करता हूं कि सरकार किए गए सारे वादे पूरे करेगी।’
भाजपा अध्यक्ष ने हालांकि कहा कि इस अवसर पर वह प्रतिक्रिया नहीं देंगे क्योंकि यह सही नहीं है। उन्होंने कहा, ‘क्योंकि एक स्वस्थ लोकतंत्र में सबको एक निश्चित आचार संहिता बरकरार रखनी चाहिए।’ केजरीवाल ने आज दिल्ली सरकार के सातवें मुख्यमंत्री के तौर पर कामकाज संभाला। उन्होंने कहा, ‘यह आप की सरकार नहीं है बल्कि दिल्ली के डेढ़ करोड़ लोगों की सरकार है।’ शपथ ग्रहण समारोह खचाखच भरे रामलीला मैदान में हुआ। इसी मैदान से केजरीवाल अन्ना हजारे के रामलीला मैदान में चले आंदोलन से चर्चा में आए थे। उसके बाद राजनीति में व्यवस्थागत बदलाव लाने के लिए मुख्यधारा की राजनीति में उतरे।
भाकपा ने दिल्ली में भ्रष्टाचार से लड़ने और जनता को लाभ पहुंचाने वाले अन्य कदम उठाने के लिए आम आदमी पार्टी सरकार को समर्थन दिया। उसने कहा कि ज्यादातर बड़े मुद्दों पर दोनों पार्टियों की राय ‘लगभग समान’ है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भेजे गए एक पत्र में भाकपा की दिल्ली इकाई के सचिव धीरेंद्र शर्मा ने कहा कि वह ‘कांग्रेस और भाजपा को खारिज करके दिल्ली के मतदाताओं द्वारा लाए गए सकारात्मक बदलाव का स्वागत करते हैं।’ (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 28, 2013, 22:40