Last Updated: Monday, December 9, 2013, 14:42
नई दिल्ली: नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री फारुख अब्दुल्ला ने कहा है कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पिछले 15 वर्षो के शासन में महंगाई, भ्रष्टाचार और अन्य जन विरोधी गतिविधियों का परिणाम है।
उन्होंने कहा कि चुनाव परिणाम कांग्रेस के लिए एक धक्का हैं और इससे संप्रग के साथ नेशनल कांफ्रेंस के संबंध पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। फारुख ने कहा कि हम संप्रग में खराब दिनों से हैं और उनको समर्थन जारी रखेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 9, 2013, 14:42