`कांग्रेस की हार तो साफ-साफ दिख रही है`

`कांग्रेस की हार तो साफ-साफ दिख रही है`

`कांग्रेस की हार तो साफ-साफ दिख रही है`नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने मंगलवार को कहा कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार जितनी स्पष्ट दिख रही है, उतनी स्पष्ट इसके पहले कभी नहीं दिखी थी।

आडवाणी ने मंगलवार को एक ब्लॉक पोस्ट में कहा कि मैं स्वतंत्र भारत में 1952 से लेकर अबतक सभी आम चुनावों में भागीदारी कर चुका हूं। अबतक हुए 15 चुनावों में कांग्रेस की हार इतनी स्पष्ट नहीं दिखी थी, जितनी कि इस बार दिख रही है, और यह बात मैंने पार्टी सहयोगियों से कही है।

उन्होंने कहा कि वह 1989 से ही लोकसभा में गांधीनगर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं, केवल 11वीं लोकसभा को छोड़कर, जब उन्होंने भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद चुनाव नहीं लड़ा था। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, March 25, 2014, 15:16

comments powered by Disqus