मोदी का कोई जवाब नहीं है कांग्रेस के पास: बीजेपी । congress doen`t have any reply to narendra modi: BJP

मोदी का कोई जवाब नहीं है कांग्रेस के पास: बीजेपी

मोदी का कोई जवाब नहीं है कांग्रेस के पास: बीजेपी नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को कहा कि उसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी का कांग्रेस के पास कोई जवाब नहीं है, इसलिए वह उनसे राजनीतिक रूप से निपटने की बजाए इशरत जहां मामले में उनके और उनके सहयोगियों के विरूद्ध सीबीआई का बेजा इस्तेमाल कर रही है।

पार्टी के वरिष्ठ नेता एम वेंकैया नायडू ने यहां कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में मोदी के नेतृत्व में भाजपा से लड़ने की कांग्रेस में हिम्मत ही नहीं है। ऐसे में उसके पास एक ही रास्ता बचा है कि वह उनसे राजनीतिक रूप से निपटने की बजाय मोदी और उनके सहयोगियों के खिलाफ सीबीआई का दुरुपयोग करे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस शुरू से विरोधियों को परेशान करने, दूसरे दलों का सहयोग लेने और तटस्थ दलों को पक्ष में लाने के लिए सीबीआई का दुरुपयोग करती आई है। भाजपा नेता ने कहा कि पिछले नौ साल से कांग्रेस ने सीबीआई का भय दिखा कर मुलाययम सिंह यादव के नेतृत्व वाली सपा और मायावती की अगुवाई वाली बसपा के समर्थन से अपनी संप्रग सरकार को समर्थन देने के लिए मजबूर किया। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी कांग्रेस सरकार के प्रभाव में सीबीआई ने पहले मुलायम और मायावती के विरूद्ध आय से अधिक संपत्ति के मामले बनाए और नौ साल तक संप्रग सरकार चलाने में सहयोग करने के ईनाम के तौर पर अब वह मामले वापस ले लिए।

नायडू ने कहा कि अब भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार मोदी के रास्ते में बाधा डालने के इरादे से वह इशरत जहां मामले में मोदी और उनके सहयोगियों को फंसाने के प्रयास में है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 9, 2013, 19:45

comments powered by Disqus