Last Updated: Saturday, December 14, 2013, 15:50
वाराणसी : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रामेश्वर चौरसिया का मानना है कि कांग्रेस के पास अब प्रियंका गांधी को पार्टी का नया नेता और चेहरा बनाकर आगे लाने के अलावा अब और कोई रास्ता बचा नहीं है।
चौरसिया ने आज यहां एक अनौपचारिक बातचीत में कहा, `कांग्रेस परिवार में यह परम्परा रही है कि जब परिवार का एक सदस्य विफल हो जाता है, तो दूसरे को प्रोजेक्ट कर देते है। अब कांग्रेस के पास प्रियंका को प्रोजेक्ट करने के अलावा कोई विकल्प नहीं है।` उन्होंने अरविंद केजरीवाल और योगेन्द्र यादव की आम आदमी पार्टी को कांग्रेस का एजेंट बताते हुए कहा कि वे 20 साल से कांग्रेस के लिए काम कर रहे है, वरना केजरीवाल जब इनकम टैक्स विभाग के अफसर थे, उनका नई दिल्ली से कभी कोई तबादला क्यों नहीं किया गया।
आम आदमी पार्टी के बारे में एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इससे पहले भी बहुत सी क्षेत्रीय पार्टियां उभर कर सामने आयी, मगर समय के साथ समाप्त हो गयी। भाजपा नेता ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के हवाले से कहा कि कांग्रेस सरकार ने सेना के हाथ बांध रखे हैं, इसीलिए वह अपना जौहर नहीं दिखा पा रही है और नरेन्द्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर देश की सीमा अधिक सुरक्षित रहेगी।
वाराणसी से भाजपा विधायक रविन्द्र जायसवाल ने बताया कि 20 दिसम्बर को होने वाली नरेन्द्र मोदी की रैली के लिए तैयारियां चल रही है और भरोसा जताया कि रैली में वाराणसी और आस पास के जिलों से लगभग साढे पांच लाख लोग जुटेंगे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, December 14, 2013, 15:50