Last Updated: Tuesday, January 7, 2014, 18:15

नई दिल्ली : कांग्रेस ने मंगलवार को राहुल गांधी के निवास पर पार्टी नेताओं की एक बैठक में प्रियंका गांधी की मौजूदगी को कोई तवज्जो न न देने का प्रयास किया । इस बैठक की राजनीतिक हलकों में खासी चर्चा हो रही है ।
पार्टी महासचिव जनार्दन द्विवेदी ने संवाददाताओं को बताया कि प्रियंका गांधी एक महत्वपूर्ण राजनीतिक परिवार की सदस्य हैं । हो सकता है वह सक्रिय राजनीति में हिस्सा लेती नहीं दिखती हों लेकिन वह लंबे समय से कांग्रेस की सक्रिय सदस्य हैं । द्विवेदी ने कहा, ‘राजनीतिक मुद्दों पर उनकी अपनी राय है और समय समय पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वह चर्चा करती रही हैं । इन मुद्दों पर अगर उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की तो इसमें आश्चर्य की क्या बात है ।’ पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के निवास पर अहमद पटेल और जनार्दन द्विवेदी पार्टी के आधा दर्जन महासचिवों के साथ बैठक कर रहे थे जब प्रियंका वहां पहुंची । वह लगभग पांच मिनट वहां रहीं ।
हाल के महीनों से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या प्रियंका पूर्णकालिक राजनीति में प्रवेश कर सकती हैं । अभी तक उन्होंने अपने को अपनी मां सोनिया गांधी की लोकसभा सीट रायबरेली के प्रचार तक ही सीमित रखा है ।
मंगलवार की बैठक में उनके आने से उक्त अटकल को बल मिला है । पार्टी के सूत्रों ने हालांकि इस तरह की अटकल को कोई खास तूल नहीं देते हुए कहा, ‘यह बैठक आने वाले सप्ताहों में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल के दौरों के कार्यक्रम पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी और प्रियंका बैठक के समापन से बस कुछ पहले आई ।’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, January 7, 2014, 18:15